पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार से अपने रिश्तों को मज़बूत करने की दिशा में क़दम बढ़ाते हुए अफ़ग़ान नागरिकों को इलाज, पढ़ाई और व्यापार के लिए वीज़ा में छूट देने का निर्णय किया है।
भारत सरकार अफगानिस्तान को लेकर एक के बाद एक ऐसे फैसले ले रही है, जिससे पड़ोस के अन्य देशों की बेचैनी बढ़ना तय है। दरअसल, भारत ने व्यापार, एजुकेशन और मेडिकल ट्रीटमेंट कराने के लिए अफगानिस्तानियों को छूट दे दी है। अब भारत में अफगानिस्तानी नागरिक इलाज, पढ़ाई और व्यापार आसानी से कर सकते हैं।
आपकी टिप्पणी