वक्फ कानून को मुस्लिम पहचान पर सीधा हमला बताते हुए हिंदू ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वक़्फ़ कानून 2025 को लेकर कई मुस्लिम संगठनो और विपक्षी पार्टियों ने तो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करवाई है, लेकिन अब एक हिन्दू ट्रस्ट ने इस नए वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। ट्रस्ट का मानना है कि नए वक्फ कानून में मुसलमानों के पहचान को खतरा है।
केरल के एक हिन्दू ऑर्गेनाइजेशन 'श्री नारायण मानव धर्मम ट्रस्ट' ने वक्फ एक्ट 2025 को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ट्रस्ट का कहना है कि यह कानून भारत में मुस्लिम समुदाय के वजूद के लिए खतरा बन सकता है। ट्रस्ट ने कहा है, ट्रस्ट इस नए वक्फ कानून के वजह से मुस्लिम समुदाय पर पड़ रहे नाकारात्मक प्रभाव को चुप-चाप बैठ कर नहीं देख सकता है।
आपकी टिप्पणी