अमेरिका की सत्ता में वापसी के साथ ही ट्रम्प ने दुनियाभर में उथल पुथल मचा रखी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पदभार ग्रहण करने के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में दावा किया कि हमने तीन महीनों में ऐसी उपलब्धियां हासिल कर लीं, जो पिछली सरकारों ने आठ वर्षों में हासिल नहीं की थीं। जो काम मैंने 100 दिन में किया, वह 100 वर्षों में भी नहीं हो सकता था!
अपने डेढ़ घंटे के भाषण में उन्होंने कहा, "आज हम अपने देश के इतिहास में सबसे अच्छी सरकार के 100 दिन पूरे होने का जश्न मना रहे हैं!" अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो गया है। हमने अवैध आप्रवासियों की संख्या में 99% की कमी की है। पिछले 100 दिनों में केवल तीन अवैध आप्रवासी संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश कर सके हैं।
चीन के साथ टैरिफ वॉर के साथ साथ ताइवान जैसे कई मुद्दों पर टकराव का सामना कर रहे ट्रम्प की नींदें चीन ने उड़ा दी हैं। उन्होंने कहा की चीन के बारे में सोच सोच कर मेरी रातों की नींद ग़ायब है।
दुश्मनों से पहले दोस्तों ने हमारा फायदा उठाया और चीन ने हमारे रोजगार के अधिकांश अवसर छीन लिए। कनाडा ने हमसे कई रोजगार के अवसर भी छीन लिये। यूक्रेन के संबंध में मैं यह कहना चाहूंगा कि यदि अमेरिका के पास एक मजबूत राष्ट्रपति होता तो पुतिन यूक्रेन पर हमला करने के बारे में नहीं सोचते।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि पश्चिम एशियाई क्षेत्र से जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
आपकी टिप्पणी