यमन पर अमेरिका के बर्बर हमलों में एक हफ्ते के अंदर अंदर कम से कम 80 आम लोगों की मौत हो गयी है। यमन की राजधानी सनआ सहित कई इलाकों पर अमेरिकी हमलों में कम से कम आठ लोग घायल हो गए हैं। सबा न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सनआ के अल-रावदा के पश्चिम में एक रिहायशी इलाके पर हमला हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक एक सटीक आंकड़े जारी नहीं किये हैं लेकिन कहा जा रहा है कि अमेरिकी हमलों में एक सप्ताह में कम से कम 80 बेगुनाह नागरिक मारे गए हैं।
सनआ के अलावा देश के दूसरे इलाकों में भी हमले हुए हैं, जिनमें सअदा, पश्चिमी क्षेत्र में हुदेदह के रासे ईसा के फ्यूल पोर्ट पर भी हमला हुआ है। यहां लगभग एक हफ्ते पहले भी हवाई हमलों में 80 बेगुनाह लोगों की मौत हुई थी।
आपकी टिप्पणी