रूस ने यूक्रेन पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन अमेरिकी हथियारों की मदद से संघर्ष भड़का रहा है।
रूस विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने ईस्टर के बाद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम के विस्तार की उम्मीद व्यक्त करने वाले अमेरिकी विदेश विभाग के बयान के जवाब में कहा कि यूक्रेनी पक्ष ने अमेरिकी HIMARS मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम का उपयोग करके ईस्टर के अवसर पर युद्ध विराम का उल्लंघन किया है।
वरिष्ठ रूसी राजनयिक ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा: ईस्टर के दौरान भी कीव शासन द्वारा इस युद्धविराम का पालन नहीं किया गया। इसके अलावा, युद्ध विराम का उल्लंघन करने के लिए बैंकुआ में अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल किया गया।" ज़खारोवा ने कहा कि यह कार्रवाई अचानक नहीं है, बल्कि कीव की सोची समझी रणनीति का एक पैटर्न है।
उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि ईंधन और ऊर्जा संसाधनों तथा बुनियादी ढांचे पर हमले रोकने की बात के बावजूद, जिस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने भी सहमति व्यक्त की थी, कीव बार-बार नागरिक ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है।
आपकी टिप्पणी