ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु मुद्दे पर बातचीत का दूसरा दौर संपन्न हो गया। यह बातचीत रोम में आयोजित हुई, और दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने इसे सकारात्मक बताया है। इस वार्ता में ओमान ने मध्यस्थता की भूमिका निभाई। ईरानी विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह बातचीत ओमानी राजदूत के निवास पर दो अलग-अलग हॉलों में हुई।
ईरान और अमेरिका के प्रतिनिधि सीधे एक-दूसरे के सामने नहीं बैठे। इस वार्ता की मध्यस्थता ओमानी विदेश मंत्री बद्र बिन हमद अल-बुसैदी ने की, जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच लगातार संवाद बनाए रखा। ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बकाई ने कहा कि ईरान पूरी गंभीरता और तैयारी के साथ अपने खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने के लिए बातचीत में भाग ले रहा है।
बातचीत के दौरान ईरान और अमेरिका के बीच संभावित परमाणु समझौते पर चर्चा की गई, जिसमें ईरान ने यह स्पष्ट किया कि वह किसी नए समझौते में अमेरिका से पक्की गारंटी चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान का कहना है कि अमेरिका भविष्य में इस समझौते से एकतरफा रूप से बाहर न निकले, और यदि ऐसा होता है, तो ईरान को हुए नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए।
आपकी टिप्पणी