सूडान में सत्ता के लिए संघर्ष में सेना से पिछड़ने के बाद संयुक्त अरब अमीरात समर्थित RSF आतंक मचाए हुए है जिस से सूडान की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। इस बीच, सूडान के कुख्यात अर्धसैनिक बल RSF ने दारफुर क्षेत्र में लगातार दो दिनों तक हमला किया। जिसमें करीब 100 से अधिक लोगों की जान चली गई।
रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (RSF) के हमले में मारे गए लोगों में 20 बच्चे और 9 राहतकर्मी भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र में सूडान की मानवीय समन्वयक, क्लेमेंटाइन नक्वेता-सालमी ने बताया कि यह हमला रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (RSF) और उनके सहयोगी लड़ाकों ने किया। शुक्रवार को जमजम और अबू शोरौक नामक शिविरों के साथ-साथ उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी अल-फशर के पास स्थित एक शहर पर भी हमला किया गया।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अल-फशर शहर अब भी सेना के नियंत्रण में है। सूडान में दो साल पहले शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद से सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (आरएसएफ) के बीच संघर्ष जारी है। इस युद्ध में अब तक 24,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं, हालांकि कार्यकर्ताओं का मानना है कि वास्तविक आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है।
आपकी टिप्पणी