सूडान मे सत्ता के लिए जारी संघर्ष मे जहां हजारों लोग मारे गए वहीं 1 करोड़ से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। अब भी देश के पश्चिमी क्षेत्रों में सूडान सेना और सशस्त्र रैपिड सपोर्ट बलों के बीच भीषण झड़पें चल रही हैं, तथा दोनों पक्षों के हताहतों की संख्या के बारे में परस्पर विरोधी रिपोर्टें आ रही हैं।
सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर के अल-फशर शहर में सशस्त्र समूह "रैपिड सपोर्ट फोर्सेज" द्वारा शहर के दक्षिण में स्थित ज़मज़म हवाई अड्डे पर तोपखाने की गोलाबारी और बमबारी के कारण 100 लोग मारे गए और 10 चिकित्सा कर्मियों सहित 10 लोग घायल हो गए।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने सहायता संगठनों और संयुक्त राष्ट्र के हवाले से खबर देते हुए कहा है कि "रैपिड सपोर्ट फोर्सेज" ने ज़मज़म शिविर की सभी चिकित्सा टीमों को मार डाला है।
आपकी टिप्पणी