12 अप्रैल 2025 - 22:19
सूडान मे संघर्ष, RSF ने 32 लोगों को मौत के घाट उतारा

सूडानी सेना की 6वीं इन्फैंट्री डिवीजन ने एक बयान जारी कर बताया कि हमले में RSF ने आत्मघाती ड्रोन और तोपखाने से गोले बरसाए। यह हमला शहर के उत्तरी और पूर्वी इलाकों में हुआ। 

सूडान मे सत्ता के लिए जराइ संघर्ष के बीच उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी एल-फशर में अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) द्वारा किए गए हमले में कम से कम 32 नागरिकों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सूडानी सेना की 6वीं इन्फैंट्री डिवीजन ने एक बयान जारी कर बताया कि हमले में RSF ने आत्मघाती ड्रोन और तोपखाने से गोले बरसाए। यह हमला शहर के उत्तरी और पूर्वी इलाकों में हुआ। 

 स्थानीय रेजिस्टेंस कमेटियों के समन्वय समूह ने भी इस हमले की पुष्टि की है और नागरिकों से अपील की है कि वे सड़कों पर न निकलें क्योंकि अब भी ड्रोन हमले की आशंका बनी हुई है। 

सूडान डॉक्टर्स नेटवर्क ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे RSF की हिंसा में खतरनाक बढ़ोतरी बताया है। उत्तरी दारफुर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टर ने ज़मज़म कैंप पर हमले की पुष्टि की है लेकिन कहा कि वहां से सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है क्योंकि कैंप शहर से दूर है और संचार व्यवस्था भी बाधित है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha