लीबिया और सीरिया से लेकर इराक तक इस्लामी देशों में अराजकता मचाने वाले तुर्की को इस्राईल ने एक ही घुड़की में अपने हरकतों से बाज़ रहने के लिए तैयार कर दिया है। असद शासन के खिलाफ सीरिया में आतंकियों की भरपूर मदद करने वाले तुर्की ने सीरिया पर आतंकी गठबंधन HTS के क़ब्ज़े के बाद अपने सैन्य अड्डे बनाने की योजना बनाई थी जिस पर इस्राईल ने कई इलाक़ों में बमबारी के बाद तुर्की को चेतावनी दी तो तुर्की ने अपने इरादे दे बाज़ आने की बात कही है।
तुर्की ने यह साफ कर दिया है कि वह सीरिया में इस्राईल के साथ किसी भी तरह की टकराव की स्थिति नहीं चाहता। ब्रसेल्स में आयोजित नाटो बैठक के दौरान तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान ने कहा कि इस्राईल द्वारा सीरिया पर किए जा रहे हमले वहां की स्थिरता को नुकसान पहुँचा रहे हैं।
फिदान ने स्पष्ट रूप से कहा कि तुर्की सीरिया में किसी प्रकार का सीधा टकराव नहीं चाहता। सीरिया में इस्राईल के हमले तुर्की और सीरिया की उस साझा रणनीति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसका उद्देश्य आईएसआईएस और कुर्दिश वर्कर्स पार्टी (PKK) जैसे आतंकी संगठनों का खात्मा करना है।
आपकी टिप्पणी