ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के दोहरे रुख पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि वह ईरान के परमाणु ठिकानों के खिलाफ अमेरिका की लगातार धमकियों पर साफ़ और स्पष्ट रुख अपनाए।
ईरान के विदेश मंत्री सय्यद अब्बास अराक्ची ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) से मांग की है कि वह ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु ठिकानों पर हो रहे खतरों को लेकर स्पष्ट रुख अपनाए।
IAEA के महानिदेशक राफेल ग्रोसी से फोन पर बातचीत के दौरान सय्यद अब्बास अराक्ची ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था को हमारे शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम को लेकर दी जा रही धमकियों पर साफ़ रुख अपनाना चाहिए ।
सय्यद अब्बास अराक्ची का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान और उस धमकी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ईरान अमेरिका के साथ परमाणु समझौता नहीं करता है, तो उसके परमाणु ठिकानों पर बमबारी की जाएगी।
आपकी टिप्पणी