राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक मस्जिद में आग लगने से सनसनी मच गई है। इस आग में कुराने मजीद की कई प्रतियां जलने की भी खबर है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने के लिए कहा है।
माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से भी लग सकती है। वहीं स्थानीय लोगों का इससे एकदम हटकर कहना है। मस्जिद में आग की वजह को स्थानीय लोगों ने साज़िश करार दिया है, लोगों का कहना कि ये आग जानबूझकर लगाई गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चश्मदीदों ने जानकारी दी है कि सुबह उन्होंने मस्जिद से धुआं उठता हुआ देखा । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इलाकाई लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
आपकी टिप्पणी