3 अप्रैल 2025 - 16:41
ज़ायोनी युद्धमंत्री ने HTS के प्रमुख जौलानी को संदेश भेजा 

ज़ायोनी शासन के युद्ध मंत्री ने सीरिया के हवाई अड्डों और सैन्य बुनियादी ढांचे पर ज़ायोनी सेना के हवाई हमलों के बाद दावा किया कि इस्राईल सीरिया को समाज और उसके सुरक्षा हितों के लिए खतरा नहीं बनने देगा।

इस्राईल के युद्धमंत्री ने सीरिया की कमान संभाल रहे आतंकी संगठन HTS के प्रमुख जौलानी को सीरिया पर हमलों के बाद संदेश देते हुए कहा कि हम सीरिया को इस्राईल और अपने समाज के लिए खतरा नहीं बनने देंगे। 

ज़ायोनी शासन के युद्ध मंत्री ने सीरिया के हवाई अड्डों और सैन्य बुनियादी ढांचे पर ज़ायोनी सेना के हवाई हमलों के बाद दावा किया कि इस्राईल सीरिया को समाज और उसके सुरक्षा हितों के लिए खतरा नहीं बनने देगा।

ज़ायोनी युद्धमंत्री कैट्ज़ ने कहा कि सीरिया पर हमला भविष्य के लिए एक चेतावनी है। विश्लेषकों के अनुसार, सीरिया में तुर्की के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए इस्राईल ने सीरिया के बुनियादी ढांचे पर हमला करना शुरू कर दिया है।

तल अवीव और अंकारा को सीरिया के विषय पर विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर विरोधी हितों का सामना करना पड़ा है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha