26 मार्च 2025 - 15:15
यमन पर अमेरिका के बर्बर हमले, आवासीय इकाईयों को बनाया निशाना 

अमेरिकी नेतृत्व वाले अतिक्रमणकारी गठबंधन ने सअदा और इमरान प्रांतों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए।

अमेरिका ने यमन प्रतिरोध के मुकाबले मिल रही लगातार नाकामी का ग़ुस्सा यमन में आवासीय इकाइयों पर बमबारी करते हुए निकला। 

यमनी मीडिया ने आज खबर देते हुए कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाले अतिक्रमणकारी गठबंधन ने सअदा और इमरान प्रांतों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए।

इस संबंध में एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि: हमलावर विमानों ने यमन के सअदा प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों पर 17 हवाई हमले किए, जिनमें शहर के पूर्व में दो हमले, सलेम क्षेत्र पर तीन हमले और सहार क्षेत्र पर कम से कम छह हमले शामिल हैं। इन हमलों से आम नागरिकों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा। इमरान प्रांत में, हमलावर विमानों ने सुफियान क्षेत्र पर दो हमले किए।

इस रिपोर्ट के अनुसार, यमन के विरुद्ध दुश्मन के हमले नागरिक ठिकानों और आवासीय इलाकों पर केंद्रित हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha