गज़्ज़ा के समर्थन मे अमेरिकी-ब्रिटिश नीत गठबंधन से लौहा ले रही यमन की आर्म्ड फोर्सेस ने रेड सी में कई घंटों तक अमेरिकी युद्धपोत के साथ मुठभेड़ की है और तल अवीव शहर के निकट ज़ायोनी सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले किए हैं। गज़्ज़ा मे ज़ायोनी सेना के बर्बर हमले फिर से शुरू होने के बाद से यमन अवैध ज़ायोनी राष्ट्र को निशाना बना रहा है।
यमन सेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी मिसाइल, ड्रोन और नौसेना यूनिट्स ने मिलकर लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाते हुए एक मिलिट्री ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन को टारगेट किया गया, जिससे यमन के खिलाफ हमले किए जा रहे थे। यमन के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि यह टकराव कई घंटों तक जारी रहा।
आपकी टिप्पणी