इस्राईल ने एक बार फिर सीरिया के कई अहम् ठिकानों को निशाना बनाते हुए बर्बर हमले किये। दमिश्क़ में एक सैन्य अड्डे समेत दरआ प्रान्त में कई ठिकानों पर इस्राईल के हमलों में एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गयी।
दक्षिणी सीरियाई क्षेत्र दरआ के "कुयेह" गांव पर ज़ायोनी सेना के टैंक हमले में एक महिला सहित सात नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि ज़ायोनी शासन द्वारा गांव पर की गई गोलाबारी के बाद दरआ प्रांत के कोयेह गांव के निवासी अपने घर छोड़कर जा रहे हैं।
दूसरी ओर, रॉयटर्स ने बताया कि ज़ायोनी सेना ने आज सुबह सीरिया के पाल्मीरा हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया।
बता दें कि असद सरकार के पतन और सीरिया पर अमेरिकी तुर्की ज़ायोनी समर्थित HTS के क़ब्ज़े के बाद से सीरिया के अलग अलग हिस्सों पर इस्राईल के हमले जारी हैं तथा वह सीरिया के कई महत्वपूर्ण इलाक़ों पर क़ब्ज़ा भी जमा चुका है।
आपकी टिप्पणी