ग़ज़्ज़ा में जनसंहार मचा रहे अवैध राष्ट्र इस्राईल के लेबनान सरकार से सीज़फायर समझौते के बाद भी इस देश पर हमले बंद नहीं किया हैं। दक्षिणी और पूर्वी लेबनान को निशाना बनाकर किये गए ज़ायोनी हमलों में भारी जानी और माली नुकसान हुआ है। इन हमलों में हिज़्बुल्लाह को भी जानी नुकसान हुआ है।
हिज़्बुल्लाह लेबनान ने पुष्टि की है कि इन हमलों में उसके वरिष्ठ कमांडर रिजवान सलीम अवजा, अपने दो साथियों मुहम्मद शाकिर और अली रजा सलाम के साथ, शहीद हो गए।
बता दें कि कल भी एक ज़ायोनी ड्रोन ने दक्षिणी लेबनान के शहर तायर में एक 10 मंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया था, जिसमें कई लोग घायल और मारे गए थे।
आपकी टिप्पणी