22 मार्च 2025 - 16:11
नाइजर, नमाज़ियों पर आतंकियों का हमला, 57 शहीद और घायल 

इस आतंकवादी हमले में कम से कम 44 लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए।

अफ्रीका के नाइजर में एक बार फिर तकफ़ीरी आतंकियों ने नमाज़ियों पर हमला करते हुए कई लोगों की हत्या कर दी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार  नाइजर के आंतरिक मंत्री मोहम्मद तौम्बा ने खबर दी है कि देश में नमाज़ियों पर हुए आतंकवादी हमले में बड़ी संख्या में लोग शहीद या घायल हुए हैं।

अनातोली न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, यह घटना कोकोरोउ क्षेत्र के फोनबिटा गांव में हुई। इस आतंकवादी हमले में कम से कम 44 लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए।

नाइजर की सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, अफ्रीका में आईएसआईएस आतंकवादी (आईएसजीएस) इस खूनी हमले के लिए जिम्मेदार हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha