अमेरिका और इस्राईल से लगातार मिल रही धमकियों के बीच ईरान दुश्मन के सामने न तो झुकने को तैयार है और न ही सैन्य तयारी से पीछे हट रहा है। अपनी तैयारियों को बढ़ते हुए ईरान की तीनों सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में आयोजित एक समारोह के दौरान देश के रक्षा क्षेत्र में नये सामरिक हथियार शामिल किये गये।
नए सैन्य उपकरणों में अति-भारी रणनीतिक टैंक ट्रांसपोर्टर, विभिन्न बख्तरबंद वाहन और उन्नत प्रकार के ड्रोन शामिल हैं। ईरान के रक्षा मंत्रालय ने सैन्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश की बढ़ती आत्मनिर्भरता पर जोर दिया है। नवनिर्मित स्वदेशी लड़ाकू उपकरण आधुनिक सैन्य चुनौतियों का सामना करने में पूरी तरह सक्षम हैं।
