ज्ञानवापसी मस्जिद को लेकर हिन्दू पक्ष की ओर से उठे गए विवाद की सुनवाई के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष को ज़ोर का झटका देते हुए उसकी अर्ज़ी ठुकरा दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवारी मस्जिद के अंदर मौजूद कथित शिवलिंग को छोड़कर वजूखाना क्षेत्र का एएसआई सर्वे कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी है।
वाराणसी की जिला अदालत के 21 अक्टूबर, 2023 के आदेश को चुनौती देते हुए यह पुनरीक्षण याचिका दायर की गई थी। निचली अदालत ने भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सर्वे का आदेश देने से मना कर दिया था।
