नजफ़े अशरफ में ज़ाएरीन के एक दल से मुलाक़ात करते हुए वरिष्ठ धार्मिक नेता आयतुल्लाह बशीर नजफ़ी ने कहा कि इमाम हुसैन अ.स. की ज़ियारत मारेफ़त और मक़सद के साथ होना चाहिए।
इमाम हुसैन के ज़ाएरीन का स्वागत करते हुए उन्होंने इमाम हुसैन की ज़ियारत की अहमियत और अतीत में पेश आने वाले संकट के बारे में बताते हुए कहा कि पहले लोग अपनी धन संपदा और जान की बाज़ी लगाकर इमाम की ज़ियारत के लिए आते थे। अब इमाम की ज़ियारत इतनी कठिन नहीं रही लेकिन अहम् बात यह है कि ज़ाएर ज़ियारत को उद्देश्यपूर्ण बनाएं और एक मक़सद के साथ ज़ियारत हो।