अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग में अब तक 30 लोगों ने जान गवां दी है। जांच टीम ने आग से जले 30वें व्यक्ति की मौत पुष्टि की है। ये आग इसी साल जनवरी में लगी थी।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक जनवरी में लगी लॉस एंजिल्स की आग में मरने वालों की संख्या एक और बढ़कर 30 हो गई है. आग के मलबे में मिले अवशेष से इसकी पुष्टि हुई है।
बता दें संयुक्त राज्य अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजिल्स के आसपास तीन सप्ताह तक आग की लपटें उठती रहीं। इस भीषण आग की वजह से हजारों निवासियों को अपने घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा।
याद रहे कि इस आग ने हजारों इमारतों को नष्ट कर दिया, साथ ही लॉस एंजिल्स के समृद्ध पैसिफिक पैलिसेड्स पड़ोस में भी भारी नुकसान पहुंचा। इसके अलावा पूरे काउंटी में मालिबू और अल्ताडेना को भी भारी नुकसान पहुंचाया था।
आपकी टिप्पणी