उत्तर प्रदेश के जिला भदोही से सपा विधायक जाहिद कमाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश पुलिस ने उनके घर की कुर्की की और सुई से लेकर गाडी तक सब कुछ समेट लिया है। पुलिस ने कुर्की की वीडियो जारी करते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा "बाल श्रम में पंजीकृत आभियोग में फरार अभियुक्ता सीमा बेग पत्नी जाहिद बेग के विरुद्ध निर्गत कुर्की आदेश के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा कस्बा भदोही स्थित तीन मंजिला मकान में रखे चल सम्पत्ति को अंतर्गत धारा-85 बी.एन.एस.एस किया गया कुर्क।
बता दें कि भदोही में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के मकान में नाबालिग नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने विधायक के घर से एक दूसरी नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराया। और विधायक, उनकी बीवी और बेटे के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे मामलों में केस दर्ज किया था।