अमेरिका की निगरानी में दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में हुए उत्पीड़न को लेकर वर्जीनिया में एक फेडरल जूरी ने पीड़ितों को मुआवज़ा देने के आदेश दिए हैं। अबू गरीब जेल में प्रताड़ित तीन इराकियो को 43 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने का ऐलान किया है। यह दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में शुमार होती थी।
वर्जीनिया में एक फेडरल जूरी ने एक प्राइवेट डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर कंपनी सीएसीआई प्रीमियर टेक्नोलॉजी के खिलाफ एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। आरोप है कि यह कंपनी 2003 से 2004 तक अमेरिका के जरिए चलाए जा रहे अबू ग़रीब जेल में तीन इराकी पुरुषों को यातना दे रही थी।