अमेरिका और ब्रिटेन ने इस्राईल के लिए खुल कर मैदान में उतरते हुए एक बार फिर यमन पर भीषण बमबारी करते हुए अंतर्राष्ट्रीय नियमों की धज्जियाँ उड़ाई।
यमन के टीवी चैनल के अनुसार अमेरिका और ब्रिटेन की गठबंधन सेना ने यमनी राजधानी सनआ और अमरान प्रांत पर हमले किए । इन एयर स्ट्राइक की कुल संख्या 10 बताई गई है हालांकि चैनल ने किसी हताहत के बारे में जानकारी नहीं दी है।
पेंटागन ने दावा करते हुए कहा कि इन हमलों में उसने उन ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें यमनी बलों ने हथियार स्टोर किए थे, जिनका इस्तेमाल लाल सागर और अदन की खाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय जलमार्ग से गुजरने वाले ज़ायोनी जहाजों को निशाना बनाने के लिए किया जाता था। दोनों देशों ने जनवरी से लेकर अब तक यमन पर लगातार हमले किए हैं।