2 नवंबर 2024 - 12:18
इस्राईल की रक्षा के लिए खुल कर सामने आया अमेरिका, ईरान को दी धमकी

अमेरिका ने कई B-52 बमवर्षक विमान, लड़ाकू विमानों का एक स्क्वाड्रन, नौसेना के विध्वंसक विमान और टैंकर विमानों को तैनात करने का आदेश दिया है।

ईरान पर हमला करने के बाद जवाबी हमले के खौफ में जी रहे इस्राईल के लिए अमेरिका ने खुल कर मोर्चा संभाल लिया है। अमेरिका ने ईरान को धमकी देते हुए इस्राईल पर हमला न करने की नसीहत दी है। 

पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस्राईल की मदद के लिए अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में बमवर्षक विमान, लड़ाकू फाइटर प्लेन और नौसेना के विमानों को भेजने का आदेश दिया है। मेजर जनरल पैट राइडर ने बताया कि अमेरिका ने कई B-52 बमवर्षक विमान, लड़ाकू विमानों का एक स्क्वाड्रन, नौसेना के विध्वंसक विमान और टैंकर विमानों को तैनात करने का आदेश दिया है। जल्द ही यह विमान पश्चिम एशिया पहुंच जाएंगे। साथ ही यूएसएस अब्राहम लिंकन युद्धपोत जल्द ही अमेरिका लौट जाएगा।