26 अक्तूबर 2024 - 06:25
   बाइडन का भाषण रोका, फिलिस्तीन की आज़ादी और ग़ज़्ज़ा से माफ़ी की मांग

बाइडन ने मूल अमेरिकी रेड इंडियन कम्युनिटी से औपचारिक रूप से माफी मांगी तभी एक प्रदर्शनकारी चिल्लाया, "क्या आप ग़ज़्ज़ा के लोगों से भी माफी मांगेंगे ? उसके बाद ही सभा स्थल पर फिलिस्तीन की आज़ादी के नारे गूंजने लगे।

फिलिस्तीन में जनसंहार कर रहे इस्राईल और उसके कट्टर समर्थक तथा रक्षक अमेरिका के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। खुद अमेरिका और इस्राईल में नेतन्याहू और बाइडन के खिलाफ जनता का ग़ुस्सा चरम पर है। फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शुक्रवार को एरिज़ोना में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के भाषण को रोक दिया और ग़ज़्ज़ा में जारी जनसंहार को समाप्त करने की मांग की।

जैसे ही बाइडन ने एरिजोना में गिला रिवर की मूल अमेरिकी रेड इंडियन कम्युनिटी से एक भाषण के दौरान बोर्डिंग स्कूल प्रणाली में अमेरिका की भूमिका के लिए औपचारिक रूप से माफी मांगी, एक प्रदर्शनकारी चिल्लाया, "क्या आप ग़ज़्ज़ा के लोगों से भी माफी मांगेंगे ? उसके बाद ही सभा स्थल पर फिलिस्तीन की आज़ादी के नारे गूंजने लगे।