इस्राईल की ओर से ईरान पर किए जाने वाले ज़ायोनी आतंकी हमले की जानकारी लीक करने का आरोप एरियाना तबाताबाई पर लगा है। अमेरिका की जांच में खुलासा हुआ है कि पेंटागन में तैनात ईरानी मूल की अधिकारी एरियाना तबातबाईं पर प्लान लीक करने का शक है।
एरियाना ईरान मामले को डील करती हैं। वह ईरान के साथ न्यूक्लियर डील में भी अमेरिकी टीम का हिस्सा रही थीं।
वह ईरानी मूल की जानी मानी स्कॉलर और पेंटागन में ईरान मामले की सलाहकार हैं। जांच में सामने आया है कि ईरान को ज़ायोनी हमले से बचाने के लिए उन्होंने पूरे प्लान को लीक कर दिया था। पिछले दिनों उन पर ईरान से सहानुभूति रखने का भी आरोप लगा था।