19 अक्तूबर 2024 - 17:24
इराक में सऊदी चैनल का लाइसेंस रद्द, जनता ने दफ्तर में आग लगाई

इराक में स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह अपमानजनक रिपोर्ट देखने के बाद गुस्साए युवा बगदाद में एमबीसी कार्यालय में घुस गए और उसे आग लगा दी।

ज़ायोनी साम्राज्यवादी शक्तियों के इशारे पर इस्लामी जगत में आग लगाने वाले सऊदी शासन के चैनल MBC ने मुस्लिम दुनिया की आस्था और ज़ख्मों पर गहरी चोट करते हुए प्रतिरोधी नेताओं को आतंकवादी बताते हुए वीडियो चलाए जिस से  इराक में जनाक्रोश भड़क गया और इराकी जनता ने इस सऊदी चैनल के दफ्तर में आग लगा दी। 

इराक में स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह अपमानजनक रिपोर्ट देखने के बाद गुस्साए युवा बगदाद में एमबीसी कार्यालय में घुस गए और उसे आग लगा दी।

इराकी जनता के इस क़दम के बाद अब इराक सरकार ने भी इस ज़ायोनी हितों के लिए काम कर रहे इस सऊदी चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है।