12 अक्तूबर 2024 - 14:43
निकारागुआ ने अवैध राष्ट्र इस्राईल से राजनयिक संबंध तोड़े

निकारागुआ ने ग़ज़्ज़ा जनसंहार को लेकर अवैध राष्ट्र से संबंध तोड़ने की घोषणा की है। राष्ट्रपति डेनियल ऑर्टेगा ने अवैध राष्ट्र की ज़ायोनी सरकार को “फासीवादी और नरसंहारक” बताते हुए इस देश से सभी रिश्ते ख़त्म करने की घोषणा की है।

 विश्व समुदाय की अपीलों और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए ग़ज़्ज़ा में साल भर से जनसंहार करने वाला अवैध राष्ट्र इस्राईल अब लेबनान में भी बर्बर हमले करते हुए जनसंहार में लगा हुआ है। 

ऐसे में कई देशों ने अवैध ज़ायोनी राष्ट्र से अपने रिश्तों को ख़त्म करने की घोषणा की है।  ताज़ा मामला निकारागुआ का है। 

निकारागुआ ने इस्राईल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने के फैसले का ऐलान किया है। निकारागुआ ने फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ किए गए 'क्रूर नरसंहार' के जवाब में यह कदम उठाया है। 

निकारागुआ ने ग़ज़्ज़ा जनसंहार को लेकर अवैध राष्ट्र से संबंध तोड़ने की घोषणा की है।  राष्ट्रपति डेनियल ऑर्टेगा ने अवैध राष्ट्र की ज़ायोनी सरकार को “फासीवादी और नरसंहारक” बताते हुए इस देश से सभी रिश्ते ख़त्म करने की घोषणा की है।