अमेरिका की कुख्यात ख़ुफ़िया एजेंसी सीआई के पूर्वाधिकारी ने मद्द्य पूर्व में गहराते तनाव और ईरान इस्राईल के बीच किसी भी संभावित युद्ध के बारे में बात करते हुए कहा कि ईरान के साथ युद्ध इस्राईल से ज़्यादा अमेरिका के लिये हानिकारक है।
सीआईए के इस पूर्वाधिकारी ने पॉलिटिको के लिए लिखे अपने एक आर्टिकल में कहा कि मध्य पूर्व में जीत और हार का नतीजा अक्सर युद्धों के समय आसानी से सामने नहीं आता है, बल्कि यहाँ प्रत्येक युद्ध का परिणाम कभी-कभी कई वर्षों और अगली पीढ़ियों तक सामने आता है।
सय्यद हसन नसरुल्लाह की शहादत का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि नेतन्याहू संकट के हल के लिए कोई राजनैतिक पहलु नहीं छोड़ना चाहता वह अमेरिका को युद्ध की इस दलदल में धकेलने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अगर नेतन्याहू अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते और अमेरिका उस से अपना पीछा नहीं छुड़ाता तो जंग के नतीजे इस्राईल से ज़्यादा अमेरिका के लिए हानिकारक होंगे और वाशिंगटन को क़ीमत चुकाना होगी।