इस्राईल के साथ ही तुर्की ने भी इराक और सीरिया में भीषण बमबारी करते हुए कई बेगुनाह लोगों की जान ले ली। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तरी इराक में तुर्की का ऑपरेशन क्लॉ-लॉक शुरू हो गया है जिसमें प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) के 11 सदस्य मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में तुर्की ने अपनी सीमा के पास उत्तरी इराक के मेटिना, जैप और अवासिन-बसयान क्षेत्रों में PKK के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन क्लॉ-लॉक शुरू किया। मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी सीरिया में एक अलग अभियान में तुर्की सेना ने सीरियाई कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (YPG) से जुड़े 2 लोगों को मार गिराया है।