प्रतिरोधी समूह हिज़्बुल्लाह के महासचिव और अरब जगत के सबसे लोकप्रिय नेता सय्यद हसन नसरुल्लाह की शहादत के बाद इराक सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।
बगदाद टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इराक के प्रधानमंत्री "मोहम्मद शिया अल-सुदानी" ने सय्यद हसन नसरल्लाह और उनके साथियों की शहादत पर तीन दिन के शोक की घोषणा की।
कल बेरूत के उपनगरों पर ज़ायोनी शासन के हमले के बाद हिज़्बुल्लाह लेबनान ने बयान जारी करते हुए अपने महासचिव सय्यद हसन नसरुल्लाह की शहादत की घोषणा की।