8 अगस्त 2024 - 10:13
सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में फंसी, अगले साल वापसी के लिए एलन मस्क की मदद लेगा नासा

NASA ने जिन विकल्पों पर विचार किया है उनमें से एक विकल्प ऐसा है कि फरवरी 2025 तक दोनों को अंतरिक्ष से वापस लाया जा सकेगा। दरअसल अगर इस विकल्प पर काम होता है तो नासा स्टारलाइनर का इस्तेमाल न कर एलन मस्क की स्पेसएक्स के जरिए दोनों की वापसी सुनिश्चित करेगा।

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलयम्स के लिए दुखद खबर आ रही है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी का इंतज़ार बढ़ता ही जा रहा है, NASA की ओर से दी गई जानकारी से बड़ा झटका लगा है। दोनों 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर यान से 13 दिन के अंतरिक्ष मिशन पर गए थे लेकिन 2 महीने बाद भी उनकी वापसी नहीं हो पाई है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा है कि NASA ने जिन विकल्पों पर विचार किया है उनमें से एक विकल्प ऐसा है कि फरवरी 2025 तक दोनों को अंतरिक्ष से वापस लाया जा सकेगा। दरअसल अगर इस विकल्प पर काम होता है तो नासा स्टारलाइनर का इस्तेमाल न कर एलन मस्क की स्पेसएक्स के जरिए दोनों की वापसी सुनिश्चित करेगा।