22 जून 2024 - 06:20
यमनी बलों के आगे बेबस हुआ अमेरिका आइजनहावर युद्धपोत ने लाल सागर छोड़ा

अमेरिकी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आइजनहावर और उसके विध्वंसक स्कॉर्ट को भूमध्य सागर में ले जाया जाएगा, जहाँ वह अमेरिकी पांचवें बेड़े की निगरानी में ही काम करते रहेंगे।

फिलिस्तीन के समर्थन में यमनी बलों ने ज़ायोनी हितों के खिलाफ अभियान शुरू किया तो अमेरिका और ब्रिटेन खुल कर इस्राईल के समर्थन में उतर आएं और यमानपर जमकर बमबारी की जिसके जवाब में यमन ने अमेरिकी ड्रोन्स और लाल सागर से लेकर अरब सागर तक अमेरिका और ब्रिटिश जहाज़ों को भी निशाना बनाया जिनमे अमेरिका के युद्धपोत आइज़नहावर तक शामिल हैं।

अब फॉक्स न्यूज ने खबर देते हुए कहा है कि आइजनहावर विमानवाहक पोत को लाल सागर से हटा लिया जाएगा और उसकी जगह रूजवेल्ट को लाया जाएगा। लाल सागर से अमेरिकी विमानवाहक पोत का प्रस्थान ज़ायोनी शासन के जहाजों या मक़बूज़ा फिलिस्तीन की ओर जाने वाले जहाजों पर यमनी सशस्त्र बलों के हमलों को रोकने में इस की विफलता के बाद हो रहा है।

अमेरिकी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आइजनहावर और उसके विध्वंसक स्कॉर्ट को भूमध्य सागर में ले जाया जाएगा, जहाँ वह अमेरिकी पांचवें बेड़े की निगरानी में ही काम करते रहेंगे।