इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक अवैध राष्ट्र इस्राईल और ज़ायोनी शासन अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेता ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना का अभियान जारी रहेगा। जिसमें सभी ज़ायोनी बंधकों की वापसी और हमास का विनाश शामिल है। नेतन्याहू का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के भाषण के जवाब में सामने आया है।
नेतन्याहू के दफ्तर ने अपने बयान में कहा कि यह शासन युद्ध समाप्त करने के लिए सहमत नहीं होगा और अभी भी "हमास को नष्ट करने" के अपने लक्ष्य पर कायम है। नेतन्याहू ने यह भी दावा किया कि उनका मंत्रिमंडल "बंधकों को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए एकजुट है और इस लक्ष्य की दिशा में काम कर रहा है।
बता दें कि ग़ज़्ज़ा जनसंहार में इस्राईल को भरपूर सहायता दे रहे बाइडन ने रात दावा किया था कि इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम के लिए एक नई व्यापक योजना पेश की है। बाइडन ने कहा कि इस योजना का पहला चरण 6 सप्ताह तक चलेगा और इसमें पूर्ण युद्धविराम और ग़ज़्ज़ा के घनी आबादी वाले इलाकों से ज़ायोनी बलों की वापसी शामिल होगी। बाइडन के मुताबिक अगले चरण में ग़ज़्ज़ा के पुनर्निर्माण की एक बड़ी योजना पेश की जाएगी।