अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने ईरान के खिलाफ बाइडन प्रशासन की ओर से 600 प्रतिबंध लगाने की जानकारी देते हुए कहा कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब है और वाशिंगटन के परमाणु समझौते से हटने के फैसले ने इस काम में ईरान को बहुत योगदान दिया, जो कि सबसे खराब निर्णय था।
ज़ायोनी शासन, संयुक्त राज्य अमेरिका की मिलीभगत से, सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले सहित क्षेत्र में लगातार आतंकी कार्रवाइयों में गए हुआ है लेकिन इन सब बातों की अनदेखी करते हुए ब्लिंकेन ने कहा कि अमेरिका ने कई दशक में पहली बार ईरान के हमलों को रोकने के लिए इस्राईल के साथ किसी मुहीम में भाग लिया।
ब्लिंकेन ने दावा किया कि इस्राईल के खिलाफ ईरान के हमलों को रोकने में क्षेत्रीय देशों की भागीदारी एक नए समझौते और सामान्यकरण की दिशा में मददगार होंगे।