10 मई 2024 - 07:33
रफह से हमास का खात्मा न मुमकिन, बड़े सैन्य अभियान से नहीं पड़ेगा फ़र्क़

रफह पर सैन्य हमले से कुछ हासिल नहीं होगा लेकिन फिर भी इस्राईल के साथ हमारी बातचीत जारी है और अमेरिका और इस्राईल के बीच फासले बढ़ेंगे न ही हम एक दुसरे से अलग होंगे।

रफह में इस्राईल के क़त्ले आम के बीच व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि रफह में इस्राईल का बड़ा सैन्य अभियान भी तल अवीव और वाशिंगटन के साझा उद्देश्यों को पूरा करने में सहायक नहीं होगा। हमास का पूरी तरह से खात्मा न मुमकिन है।

उन्होंने कहा कि रफह पर सैन्य हमले से कुछ हासिल नहीं होगा लेकिन फिर भी इस्राईल के साथ हमारी बातचीत जारी है और अमेरिका और इस्राईल के बीच फासले बढ़ेंगे न ही हम एक दुसरे से अलग होंगे। इस अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि रफह में सैन्य अभियान के बदले हम इस्राईल को हमास लीडरों को निशाना बनाने में मदद करने के लिए तैयार हैं।

अमेरिकी अधिकारी का यह बयान उस समय सामने आया है जब ज़ायोनी और अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि कि रफह में सैन्य ऑपरेशन के साथ या उसके बिना हमास को पूरी तरह से नष्ट करने की संभावना नहीं है।