27 अप्रैल 2024 - 07:19
यूक्रेन को F16 देगा अमेरिका, रूस नाटो टकराव की संभावना बढ़ी

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने यूक्रेन को इस साल एफ-16 और ट्रेंड पायलट देने की घोषणा की है। जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि रूस बनाम नाटो की जंग का बिगुल बज चुका है।

अमेरिका ने यूक्रेन संकट की आग में बारूद झोंकते हुए यूक्रेन को करोड़ों डॉलर के हथियार देने के बाद अब रूस की चेतावनियों को नज़र अंदाज़ करते हुए यूक्रेन को F16 देनी का फैसला कर लिया है।

बता दें कि अमेरिका की तरफ से ऐसे किसी भी फैसले को लेकर पहले ही रूसी विदेश मंत्री एफ-16 के ख़िलाफ़ परमाणु हथियार के इस्तेमाल तक की धमकी दे चुके हैं।

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने यूक्रेन को इस साल एफ-16 और ट्रेंड पायलट देने की घोषणा की है। जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि रूस बनाम नाटो की जंग का बिगुल बज चुका है।

दरअसल रुस पहले ही कह चुका है कि एफ-16 के यूक्रेन आने को युद्ध में अमेरिका की आधिकारिक एंट्री मानी जाएगी। रूसी विदेश मंत्री एफ-16 के ख़िलाफ़ परमाणु हथियार के इस्तेमाल तक की धमकी दे चुके हैं। पहले अमेरिका ने 100 से अधिक ATACMS भेजा फिर एक अरब डॉलर के दर्जन भर से अधिक प्रकार के हथियार भेजे और आख़िर में रुस-यूक्रेन युद्ध में एफ-16 की एंट्री होने की घड़ी आने वाली है।