24 सितंबर 2023 - 18:17
ज़ायोनी हमले में दो फ़िलिस्तीनी शहीद।

फ़िलिस्तीनी सूत्रों ने वेस्ट बैंक के तूलकर्म शरणार्थी शिविर में इस्राईली हमले में दो फ़िलिस्तीनियों की शहादत की ख़बर दी है।

तूलकर्म के इलाक़े नूर शम्स में ज़ायोनी सैनिकों ने फ़िलिस्तीनियों पर हमला किया जिसमें दो फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए। इस्राईली सैनिकों ने इस हमले में एंटी टैंक राकेटों एनेर्जा का इस्तेमाल किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दर्जनों बक्तरबंद गाड़ियों और बुल्डोज़रों के साथ ज़ायोनी सैनिकों ने कई तरफ़ से तूलकर्म पर हमला कर दिया और नूर शम्स शरणार्थी शिविर को हर तरफ़ से घेर लया।

फ़िलिस्तीनीनियों ने इस्राईली सेना के बुल्डज़रों को निशाना बनाकर धमाके किए।

इस्राईली हमले के दौरान कई जगहों पर फ़िलिस्तीनियों ने जवाबी हमले किए और झड़पें शुरू हो गईं जो देर तक चलीं।