7 सितंबर 2023 - 18:31
इमाम हुसैन (अ.स.), के रास्ते पर चलकर ही इंसानियत को जुल्म और अत्याचार से बचाया जा सकता है।

नाइजीरिया के इस्लामिक मूवमेंट के नेता अयातुल्ला इब्राहिम ज़कज़की ने कहा, इमाम हुसैन (उन पर शांति हो) के रास्ते पर चलकर ही मानवता को अत्याचार और अत्याचार से बचाया जा सकता है।

आयतुल्लाह इब्राहिम ज़कज़की ने नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में ईरान प्रेस के संवाददाता से बात करते हुए अरबईन हुसैनी के महत्व और उसके संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन (अ.स.) का त्याग और बलिदान जुल्म और अत्याचार पर न्याय और सच्चाई की सर्वोच्चता के लिए था और मानवता को जुल्म और अत्याचार से सुरक्षित रखने का एकमात्र तरीका इमाम हुसैन (अ.स.) की शिक्षाओं का दृढ़ता से पालन करना है। नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन के नेता आयतुल्लाह  ज़कज़की ने अरबईन हुसैनी के अवसर पर इस्लामी उम्मत, सभी मराजए कराम और इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सैय्यद अली खामेनेई के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान युग में लोगों ने प्रतिरोध और दृढ़ता के हुसैन के तरीके को समझ लिया है और वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि शियों के तीसरे इमाम ने स्वतंत्रता और स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।