ओमान के विदेश मंत्री बद्र बिन हमद अलबू सईदी ने तेहरान की यात्रा की और विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान से कई विषयों पर विस्तार से बात की।
ईरान और ओमान के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं और पारस्परिक सम्मान और एक दूसरे के हितों पर ध्यान देने के उसूल पर केन्द्रित रहे हैं। यहां तक कि जब फ़ार्स खाड़ी के इलाक़े में अमरीकी नीतियों की वजह से तनाव बहुत ज़्यादा था तब भी तेहरान और मसक़त के संबंध अच्छे रहे।
ओमान के अधिकारी बार बार कहते हैं कि वो ईरान को एक बड़ा पड़ोसी देश मानते हैं और दोनों के बीच किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है।
विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ओमान के विदेश मंत्री की तेहरान यात्रा और बाचतीत के बारे में बताया कि दोनों देशों के बीच अब तक हुए समझौते की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि ओमान क्षेत्रीय संवाद की प्रक्रिया को मज़बूत करने के उपायों पर काम कर रहा है।
विदेश मंत्री ने कहा कि ओमान परमाणु समझौते के सिलसिले में यह कोशिश कर रहा है कि इसमें शामिल सभी पक्ष अपनी अपनी प्रतिबद्धताओं पर अमल शुरू करें।
342/