कार्यक्रम की निजामत मौलाना सईद नकवी ने अंजाम दी कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत कारी एजाज हुसैन ने की उसके बाद बच्चों ने अरबी भाषा में एक खूबसूरत नज़्म पेश कर लोगों का मन मोह लिया।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भारत के वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना सैयद शमीमुल हसन ने कहा कि इल्म और साहित्य में हमारे पास तीन अहम पुस्तकें मौजूद हैं एक है पवित्र कुरान, दूसरी नहजुल बलाग़ा का और तीसरी सहीफ़ए कामेला। नहजुल बलाग़ा इल्म का दरवाज़ा कहे जाने वाले अमीरुलमोमेनीन अ.स. के उपदेशों, कथनों और पत्रों का संग्रह है। इसको पढ़ कर अपनी ज़िंदगी को आसान बनाया जा सकता है।