उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े 110 मंजिला केक को बनाने में कई दिन लगे और इसे आज शिराज में ईद ग़दीर के मौके पर काटा जाएगा.
इस स्थान के अधिकारी के अनुसार, ईद ग़दीर अस्र का जुलूस शुक्रवार, 7 जुलाई को शाम 17:00 बजे शोहदा स्क्वायर से शुरू होगा और अहमद इब्न मूसा शाहचराग (एएस) के पवित्र रौज़े पर समाप्त होगा।
बता दें कि आज ईरान के सभी छोटे-बड़े शहरों में ग़दीर मार्च का आयोजन किया गया है और 10 किलोमीटर ग़दीर दस्तरखान का मुख्य कार्यक्रम तेहरान के इमाम हुसैन चौक से आज़ादी चौक तक होगा, जिसमें 1300 सबीलें लगाई जाएंगी।उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े 110 मंजिला केक को बनाने में कई दिन लगे और इसे आज शिराज में ईद ग़दीर के मौके पर काटा जाएगा.
उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े 110 मंजिला केक को बनाने में कई दिन लगे और इसे आज शिराज में ईद ग़दीर के मौके पर काटा जाएगा.
ऐसा कहा जाता है कि लोगों के उत्साह को देखते हुए, लगभग 30 लाख लोग ग़दीरी टेबल के मेहमान होंगे और ग़दीरी मार्च में भाग लेंगे।