5 जुलाई 2023 - 17:43
जेनीन में दुम दबाकर भाग रहे हैं आतंकी इस्राईली सैनिक, फ़िलिस्तीनी जियालों की बहादुरी के राज़ से ईरानी कमांडर ने उठाया पर्दा

ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर ने कहा है कि अवैध आतंकी ज़ायोनी शासन भले ही अपनी पूरी सेना को जेनीन शिविर भेज दिया हो लेकिन उसके बावजूद फ़िलिस्तीनी जियालों ने उनका भरपूर मुक़ाबला करके तेलअवीव के मुंह पर ज़ोरदार तमाचा मारा है।

समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर जनरल इस्माईल क़ाआनी ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा है कि फ़िलिस्तीनी युवा और संघर्षकर्ता कभी इतने शक्तिशाली और मज़बूत नहीं थे जितने आज हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह आज जो आतंकी इस्राईल की हालत है वह भी कभी इतनी संकटमयी, विभाजित और बेबसी वाली नहीं थी जितनी आज है। क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर ने कहा कि फ़िलिस्तीन के बच्चों ने इस्लामी क्रांति से सम्मान के साथ जीने और सम्मान के साथ लड़ने का तरीक़ा सीखा। उन्होंने कहा कि आए दिन फ़िलिस्तीनी जियाले वेस्ट बैंक में आतंकी ज़ायोनी शासन के विरुद्ध 30 से अधिक अभियानों को अंजाम दे रहे हैं।

ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर ने कहा है कि प्रतिरोध ने ख़ुद को राजनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में भी मज़बूती से खड़ा किया है। यह वो सबक हैं जो इस्लामी गणतंत्र ईरान ने अपने संघर्षों से अपने बल-बूते पर सीखा है और अब अन्य देशों को भी सिखा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इसीलिए दुश्मन इस मुद्दे को लेकर परेशान है, क्योंकि वे हर तरह के षड्यंत्रों के बावजूद हर मैदान में पराजित हो रहा है। जनरल इस्माईल क़ाआनी कहा कि यही कारण है कि दुश्मन अपनी बौखलाहट और खिसियाहट मिटाने के लिए आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई की शुरुआत करने वाले महान योद्धा "जनरल क़ासिम सुलेमानी" हत्या कर देता है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया देख रही है कि कैसे पश्चिम से एशिया की ओर शक्ति स्थानांतरित हो रही है और यह सिलसिला जारी रहने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका को विभिन्न क्षेत्रों में हार का सामना न करना पड़ता तो ऐसा होना संभव नहीं था। जनरल क़ाआनी ने कहा यह सब ईरान की महान इस्लामी क्रांति की सफलता के कारण ही मुमकिन हो सका है। बता दें कि जेनिन पर आतंकी इस्राईली सेना के हमले के बाद से फ़िलिस्तीन को लेकर घटनाक्रम बहुत तेज़ हो गया है। इस्राईली सेना के हमले में अब तक 13 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद और दर्जनों घायल हो चुके हैं। 

342/