समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार कुवैत के समाचार पत्र "अलजरीदा" ने एलान किया है कि फ्रांसीसी समाचार पत्र "लोफीगारो" के एक वरिष्ठ पत्रकार जॉर्ज मालब्रोनो ने बताया है कि एक सऊदी सूत्र ने कहा है कि उनका देश इराक के बसरा नगर और कुवैत के मार्ग से होते हुए ईरान से रेलमार्ग से जुड़ने की समीक्षा कर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार जिस सऊदी सूत्र ने यह खबर दी है वह अभी हाल ही में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद सलमान के साथ फ्रांस की यात्रा पर गया था और सऊदी-फ्रांस पूंजीनिवेश के संबंध में जो सेमीनार हुआ था उसमें उसने भाग लिया था।
ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में सऊदी अरब के विदेशमंत्री फैसल बिन फरहान तेहरान की यात्रा पर आये और ईरानी अधिकारियों से भेंटवार्तायें की थीं। MM
342/