25 जून 2023 - 17:12
आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मिलकर वही आभास हुआ जो इमाम ख़ुमैनी से मुलाक़ात के बाद विख्यात मिस्री पत्रकार हसनैन हैकल का था

फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन के बुज़ुर्ग नेता नाफ़िज़ अज़्ज़ाम ने हाल ही में इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से अपनी मुलाक़ात के बारे में कहा कि मुझे वही आभास हुआ जो मिस्र के विख्यात पत्रकार हसनैन हैकल ने पेरिस में इमाम ख़ुमैनी से अपनी पहली मुलाक़ात के बाद बयान किया था।

नाफ़िज़ अज़्ज़ाम ने कहा कि इस्लामी क्रांति के नेता से हमारी मुलाक़ात हुई और इस मुलाक़ात में उन्होंने फ़िलिस्तीन के समर्थन पर बल दिया और मुलाक़ात का माहौल बड़ा गर्मजोशी भरा था। उन्होंने कहा कि मुलाक़ात से निकलने के बाद मुझे मिस्र के विख्यात पत्रकार हसनैन हैकल की बात याद आ गई।

हसनैन हैकल ने इमाम ख़ुमैनी से अपनी पहली मुलाक़ात के बाद कहा था कि जब इमाम ख़ुमैनी बोल रहे थे और मैं उनकी बातें सुन रहा था तो मुझे लगा कि मैं उस हस्ती की बात सुन रहा हूं जो अभी अभी हेरा की गुफा से बाहर निकली है।

ज्ञात रहे कि मक्का नगर के हेरा नाम की गुफा में पैग़म्बरे इस्लाम पर अल्लाह के फ़रिश्ते हज़रत जिबरईल नाज़िल हुए थे और उन्हें अल्लाह की तरफ़ से पैग़म्बरी के एलान की सूचना दी थी।

जेहादे इस्लामी के नेता ने कहा कि मुझे भी बिल्कुल उसी तरह का अनुभव हो रहा था।

342/