21 जून 2023 - 16:15
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीनी राष्ट्रपति को कहा तानाशाह, चीन की कड़ी प्रतिक्रिया।

जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति को निशाने पर लेते हुए कहा कि तानाशाह अज्ञानता से अंजान होते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कैलिफोर्निया में एक अभियान कार्यक्रम में दावा किया कि जब उनके आदेश पर एक चीनी गुब्बारे को मार गिराया गया तो चीनी राष्ट्रपति गुस्से में आ गए।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि अमेरिकी हवाई क्षेत्र में उड़ने वाला यह गुब्बारा दो भरे हुए कंटेनरों के बराबर खुफिया संसाधनों से लैस है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि शी जिनपिंग की चिंता का कारण यह था कि उन्हें नहीं पता था कि उक्त गुब्बारा कहां है।

जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति को निशाने पर लेते हुए कहा कि तानाशाह अज्ञानता से अंजान होते हैं।

बाइडेन ने यह बात ऐसे में कही कि सोमवार शाम अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि वाशिंगटन को चीन और इस देश के हितों और कानूनी अधिकारों का सम्मान करना चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि हम इस बयान का कड़ा विरोध करते हैं, अमेरिका की टिप्पणी बेहद हास्यास्पद और गैर जिम्मेदाराना है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि चीन के राष्ट्रपति को तानाशाह घोषित करना चीन की राजनीतिक गरिमा का गंभीर उल्लंघन है और खुला राजनीतिक उकसावा है.