1 मई 2023 - 14:06
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ईरानी सिक्योरिटी कौंसिल के चीफ की दावत पर आज जाएंगे तेहरान।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ईरान की सुप्रीम सिक्योरिटी कौंसिल के प्रमुख अली शमख़ानी की दावत पर आज तेहरान पहुंचेंगे। ईरान की फारस न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ईरान की सुप्रीम सिक्योरिटी कौंसिल के प्रमुख अली शमख़ानी की दावत पर अपने एक दिन के सफर आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तेहरान पहुंचेंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ईरान की सुप्रीम सिक्योरिटी कौंसिल के प्रमुख अली शमख़ानी की दावत पर आज तेहरान पहुंचेंगे। ईरान की फारस न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ईरान की सुप्रीम सिक्योरिटी कौंसिल के प्रमुख अली शमख़ानी की दावत पर अपने एक दिन के सफर आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल तेहरान पहुंचेंगे। 

अजित डोभाल ने ईरान सऊदी अरब के रिश्ते बहाल होने के बाद अली शमख़ानी से फोन पर बात करते हुए इसे दोनों देशों के साथ साथ इलाक़े के लिए बेहद अहम् बताते हुए कहा था कि इस से इलाक़े में शांति और स्थिरता आएगी। इसी बातचीत में ईरान के टॉप सिक्योरिटी कौंसिल के प्रमुख अली शमख़ानी ने उन्हें तेहरान आने की दावत दी थी ताकि दोनों देश मिलकर आपसी रिश्तों को बढ़ाने और इलाक़े में शांति के लिए काम कर सके। 

अजित डोभाल अपनी तेहरान यात्रा के दौरान अली शमख़ानी के अलावा कई दूसरे ईरानी नेताओं से भी मुलाक़ात करेंगे। अप्रेल में शमख़ानी और अजित डोभाल के बीच हुई बातचीत में चाबहार पोर्ट के विकास के साथ साथ नार्थ-साउथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट और दोनों देशों के आपसी रिश्तों में आने वाली बाधाओं समेत ईरान के खिलाफ लगाई गई पाबंदियों से निपटने के मुद्दे पर चर्चा हुई थी। 

इस से पहले ताजिकिस्तान में इलाक़ाई सुरक्षा के मुद्दे पर हुई कांफ्रेंस में हुई मुलाक़ात में अली शमख़ानी ने कहा था कि हालाँकि चाबहार को लेकर दोनों देशों के बीच अच्छा तालमेल है लेकिन अगर इस प्रोजेक्ट में और तेज़ी आए तो दोनों देशों सेंट्रल एशिया के बाजार में एक अच्छा बदलाव ला सकते हैं।