न्यूयार्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज जान क्रोनन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समन जारी किया। सिखों के संगठन सिख फ़ार जस्टिस ने 17 सितम्बर 2021 को न्यूयार्क की अदालत में केस फ़ाइल किया जिसमें नरेन्द्र मोदी को पक्ष बनाया गया है।
अदालत ने मजिस्ट्रेट जज कैथ्रीन पार्कर को केस का इंचार्ज जज नामज़द किया है और दोनों पक्षों को जज के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिखों के संगठन ने भारतीय प्रधानमंत्री के अमरीका दौरे के विरोध की काल भी दी है। दूसरी ओर कश्मीरियों की ओर से जनरल एसेंबली में मोदी के भाषण के दौरान विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई है।
संगठन का आरोप है कि सरकार ने पंजाब और हरियाणा के किसानों के ख़िलाफ़ ताक़त का ग़लत इस्तेमाल करके हिंसक कार्यवाहियां कीं जिससे लगभग 600 किसानों की मौत हो गई।